Skip to main content

How to increase or build self confidence in hindi

 

How to increase self confidence.

अपने अंदर आत्म विश्वास कैसे लाएं।

Self confidence

Self confidence एक  ऐसी क्वालिटी है जिसकी जरूरत हर किसी को  होती है,चाहे वो किसी भी उम्र के पराव मे क्यों न हो । ये एक ऐसी फीलिंग है जिससे आपको खुद में भरोसा (trust) बढ़ता है , आपकी ability और quality को बढ़ाती है। आपकी physical और mental health के लिए भी self confidence की बहुत जरूरी होती है। और ये self confidence आपको हर जगह हर फील्ड में सक्सेस दिलाती है। ये सिर्फ स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेशनल के लिए नही ये सबके लिए होती है। ये सबकी व्यक्तित्व के लिए जरूरी हिस्सा है।


Self confidence

Self confidence के फायदे / self confidence क्यों जरूरी है
★self confidence से stress(तनाव) और Anxity(चिंता) कम होती है ।
★इससे आप अपने आप को खुश और हल्का महसूस करते है।
★इससे आपको अपना value samjhna आसान हो जाता है और आपको स्वतंत्र महसूस होती है।
★इससे आपका दिमाग शांत रहेगा। जिससे आप तुरंत सही कार्य करने के लिए आपके पास ऊर्जा और  self motivation होगा और जीवन के हर जगह में सफलता पायेंगे।

कुछ बाते जो self confidence को कम करती है।
★Negative environment
   नकारात्मक वातावरण में आपको हमेशा आलोचना  का शिकार होना पड़ेगा, इस लिए जितना हो सके नकारात्मक वातावरण से दूर होने का प्रयास करे और अपने दिमाग में हावी होने न दे।
★हमेशा ये सोचते रहना की लोग आपके बारे में क्या  सोचते है क्या सोचेंगे इससे self confidence जल्दी जल्दी घटने लगता है।
★ऐसा भोजन करना जिससे दिमाग को शांत रहने में परेशानी हो ।
★बिना वजह जादा सोचना ।
★हमेशा अपने आप को दूसरो से compare करना।
★हमेशा आलोचना से डरना की क्या कहेंगे ।

Self confidence


6 साधारण उपाय जिससे आप self confidence को बढ़ा सकते है।
1. अपने आप को ध्यान देना।
   आपको बताना होगा की आपका होना कितना मायने रहता  है। आपको अपने पहनावे अपने चाल ढाल पे काम करना होगा , दिन में एक बार खुद को आयने के सामने लेजाए और अपने आपको जरूर देखे। आप को अपने आप में घमंड आने नही देना है आपको बैलेंस बनाके चलना होगा।
2.change your self image
आपको अपना self image बदलना होगा आप अपने बारे में क्या सोचते हैं  ये आपके self confidence को ज्यादा प्रभावित करता है। हो सकता है की आप आलोचना , एक दूसरे से तुलना , नकारात्मक वातावरण  और आपके पुराने नाकामियाबी से अपने अपना सुस्त self image बना के रखी हो, जिसके कारण आप boring, upset, loser व्यक्ति, जिसे कुछ नही आता और जीवन में कभी भी कामयाब नही हो सकता है। तो ऐसी self image में तो आपके तो self confidence गिर जाएगा ,इस लिए इसे बदलना होगा ।
3.stop comparing yourself
आपको दूसरो से तुलना करना छोड़ना होगा।
चाहे वह आपके कमी हो, आपका वेतन हो, या और भी चीज जिससे आप हताश होते हो, इससे सिर्फ आपको एक दूसरे के परती जलन , निराश ही हो पाएंगे। जिससे आपके शरीर, सेहत और संबंध भी खराब होगा और कुछ नही।
4. Create a positive environment
अपने आपके वातावरण को सकारात्मा बनाने की जरूरत है । आप सबको ऐसे लोगो से दूरी बनाए रखना होगा जो आपकी हमेशा आलोचना, आपकी बुराई और आपका हमेशा मजाक बनाते है। ऐसे लोग आपका self confidence को गिराने का काम करते है। और आपको कभी भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित नही करते है। आपको हमेशा प्रोत्साहित , अच्छे सलाह, सकारात्मक सहयोग अनुभव कराने वालों लोगो साथ रहना चाहिए।
5. Need self talk
आपको अपने आप को ये बताना होगा की आप ये कर सकते है, आप ये नही कहिए की मुझसे ये काम नहीं होगा। मुझे कुछ भी नहीं आता , मैं फेल हो जाऊंगा ये सब नहीं कहना है।
बल्कि ये कहिए की मैं ये काम मैं कर सकता हूं , मैं अपना बेस्ट दूंगा, मुझे एक बार कोशिश जरूर करना चाहिए, मुझे कुछ नया सीखने को मिलेगा । अगर आपसे वो काम नही भी हो पाया तो आप को हताश निराश होने की जरूरत नहीं नही है।
6. You also have to take care of your body
आपको अपने शरीर की देख भाल करनी चाहिए ।
आपको हमेशा स्वस्थ और साफ सुथरा भोजन करना चाहिए जिससे आपमें सुस्त और  थकान दूर रहेगा और आप full energetic महसूस करेंगे।
Exercise और Meditation भी एक अच्छा उपाय है जिससे आप स्वस्थ रह सकते हैं। अच्छी तरह नींद ले , आक्रामक के जगह शांत स्वभाव रखे , और अपना दिमाग को हमेशा खुला रखे  और एक ही काम पर ध्यान दे।

ये कुछ बाते है जिसे आप अपने अंदर self confidence ला सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

लता मंगेशकर , today's static gk , know about lata mangeshkar

 लता मंगेशकर 👉🏻 लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को मराठी और कोंकणी संगीतकार पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ था।  👉🏻उनका मूल नाम हेमा था।  👉🏻इन्हें वर्ष 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया।  👉🏻वे अनुभवी गायिका आशा भोसले सहित पाँच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं।  👉🏻लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में एक मराठी फिल्म, 'किती हसाल' के लिए अपना पहला पार्श्व गीत रिकॉर्ड किया और वर्ष 1942 में एक मराठी फिल्म, 'पहिली मंगलागौर' में अभिनय भी किया।  👉🏻वर्ष 1946 में, उन्होंने वसंत जोगलेकर द्वारा निर्देशित 'आप की सेवा में' के लिए अपना पहला हिंदी फिल्म पार्श्व गीत रिकॉर्ड किया। 👉🏻वर्ष 1972 में, लता मंगेशकर ने फिल्म 'परिचय' के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।  👉🏻इनके अतिरिक्त उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते।  👉🏻6 फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की आयु में लता मंगेशकर का निधन हो गया।

Why is literacy essential for the economic development? Explain.

  Economic Development Class 10 Q.  Why is literacy essential for the economic development? Explain. Ans. Literacy is an essential element for the economic development since: (i) Education only gives us vast knowledge. (ii) A literate person is eligible to get suitable employment. (iii) Education develops the ability to implement modern technology. (iv) With the knowledge of professionals, technology can develop and help in the development of the country. (v) Literate people understand the importance of remaining healthy and stay away from the deadly disease.

Agriculture,class10, geography important term and notes

AGRICULTURE Class 10 geography  Chapter 4 important term and notes for board. Cbse, state and other board exam https://digieducationlearningpoint.blogspot.com/?m=1   Important term 1. Primitive Substance Agriculture is practised with small patches of land with the help of  primitive tools like hoe, Dao and digging sticks, and family/community labour. This type of farming depends upon monsoon, natural fertility of the soil and suitability of other environmental conditions to the crops grown. 2. Slash and Burn Agriculture is a method of agriculture used in the tropics, in which forest vegetation is felled and burned, the land is cropped for a few years, then the forest is allowed to reinvade. 3. Intensive Subsistence Agriculture is a method of agriculture, where farmers get more food per acre compared to other subsistence farming methods. This allows farmers to make the most of each harvest. 4. Plantation usually a large farm or estate, especially in a tropical or semitropical co